Wednesday, July 18, 2012

राजेश खन्ना की ख्याति सदैव रहेगी: आडवाणी

राजेश खन्ना की ख्याति सदैव रहेगी: आडवाणी

Wednesday, 18 July 2012 16:57

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसी) वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बालीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना के निधन पर आज गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ''बंबई सिनेमा का लीडिंग स्टार'' बताया । 
आडवाणी ने राजेश खन्ना के परिजनों और मित्रों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए कहा, ''  किसी समय में हिंदी सिनेमा के वह एक लीडिंग स्टार थे और उस समय उनकी जो ख्याति थी , वह सदैव रहेगी। ''
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जब मैंने सुना कि वह अस्पताल में दाखिल हुए हैं तो चिंता हुई । उम्मीद थी कि वह जल्द स्वस्थ होकर निकलेंगे लेकिन थोड़े ही दिन बाद आज यह दुखद खबर मिली है । मैं उनके परिवार के सभी लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं । 


गौरतलब है कि वर्ष 1991 में राजेश खन्ना ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार नयी दिल्ली से भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के मुकाबले चुनाव लड़ा था । आडवाणी ने उस चुनाव में 93662 वोट हासिल किए थे जबकि राजेश खन्ना को 92073 वोट मिले थे। 
आडवाणी ने वह चुनाव गांधीनगर से भी लड़ा था और बाद में उन्होंने नयी दिल्ली की सीट खाली कर दी थी जिस पर 1992 के उपचुनाव में राजेश खन्ना ने भाजपा के अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर चुनाव जीत लिया था।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राजेश खन्ना के निधन पर शोक जताते हुए कहा वह बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे जिनकी कमी भारतीय फिल्म उद्योग को हमेशा खलेगी। उन्होंने कहा कि अराधना, आनंद और खामोशी जैसी फिल्मों के अपने शानदार अभिनय के लिए वह हमेशा याद किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment