Friday, April 27, 2012

2030 तक भारत में होंगे मधुमेह के आठ करोड़ 70 लाख मरीज

2030 तक भारत में होंगे मधुमेह के आठ करोड़ 70 लाख मरीज

Friday, 27 April 2012 15:56

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी) देश में मधुमेह रोगियों की संख्या में चिंताजनक गति से वृद्धि हो रही है और वर्ष 2030 तक भारत में ऐसे मरीजों की संख्या पांच करोड़ 80 लाख से बढ़कर आठ करोड़ 70 लाख तक पहुंच जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने वीरेन््रद कश्यप, महेश जोशी और रतन सिंह अजनाला के सवालों के लिखित जवाब में अंतरराष्ट्रीय मधुमेह परिसंघ के हवाले से यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में भारत में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या पांच करोड़ 80 लाख थी जिसके 2030 तक आठ करोड़ 70 लाख तक पहुंच जाने की आशंका है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में मधुमेह रोगियों की संख्या पता लगाने के लिए कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है। 

आजाद ने बताया कि केन््रद सरकार ने 30 वर्ष से उच्च्पर की आयु के सभी व्यक्तियों तथा सभी गर्भवती महिलाओं की मौके पर जांच के माध्यम से मधुमेह सहित गैर संचारी रोगों की रोकथाम तथा नियंत्रण के उद्देश्य से 21 राज्यों के चुनिंदा 100 जिलों में राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, दिल की बीमारियों की रोकथाम तथा नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया है। 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 60 Þ 82 लाख लोगों की मधुमेह के संबंध में जांच की गयी जिनमें से 4 Þ 50 लाख लोगों को मधुमेह होने की आशंका पायी गयी। 
उन्होंने बताया कि 12वीं योजनावधि में इस कार्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से देश के सभी 640 जिलों में लागू किए जाने का प्रस्ताव है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors