Thursday, February 2, 2012

चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दस अधिकारियों समेत 26 को सजा

चारा घोटाले के एक अन्य मामले में दस अधिकारियों समेत 26 को सजा

hursday, 02 February 2012 15:11

रांची, दो फरवरी (एजेंसी) लालू प्रसाद यादव सरकार से जुड़े चारा घोटाले के एक और मामले में आज केन््रदीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने दस अधिकारियों समेत 26 आरोपियों को कारावास और जुर्माने की सजा सुनायी। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द कर जेल भेज दिया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश गीतेन््रद कुमार सिंह ने आज चारा घोटाले के झारखंड के साहेबगंज कोषागार से फर्जी तरीके से 1996 में निकाले गये 67 लाख 49 हजार 989 रूपये के मामले में दस अधिकारियों समेत 26 आरोपियों को दोषी ठहराया और उन्हें पांच वर्ष से लेकर एक वर्ष तक के कठोर कारावास की सजा सुनायी। 

सजा सुनाये जाने के तत्काल बाद अदालत के आदेश पर तीन वर्ष से अधिक की कैद की सजा पाने वाले छह अभियुक्तों की जमानत रद्द कर उन्हें जेल भेज दिया गया। आज अदालत में हाजिर न होने वाले एक आरोपी चारा आपूर्तिकर्ता फूल सिंह के खिलाफ अदालत ने वारंट भी जारी किया। 
इस मामले में सीबीआई ने कुल 36 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये थे, लेकिन मुकदमें की कार्रवाई के दौरान ही छह आरोपियों की मौत हो गयी, जबकि तीन सरकारी गवाह बन गये और शेष एक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, जिसे पहले ही सजा दी जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors