Sunday, June 17, 2012

इंडोनेशिया ओपन में साइना की लगातार तीसरी जीत

इंडोनेशिया ओपन में साइना की लगातार तीसरी जीत

Sunday, 17 June 2012 15:14

नयी दिल्ली, 17 जून (एजेंसी) साइना नेहवाल ने जकार्ता में आज लगातार तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जकार्ता में आज खिताबी मुकाबले में चीन की शुएरुई ली को हराकर लगातार तीसरी बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता लिया। पिछले हफ्ते थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाली पांचवीं वरीय गत चैम्पियन साइना ने ली को एक घंटे और चार मिनट में 13 . 21, 22 . 20, 21 . 19 से हराकर साल का अपना तीसरा खिताब जीता।
दुनिया की इस पांचवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, ''यह काफी कड़ा मुकाबला था और मुझे यहां के दर्शक पसंद हैं। यहां आकर खेलना काफी अच्छा लगता है। मैं यहां जब भी कोर्ट पर उतरती हूं तो चैम्पियन  जैसा महसूस करती हूं।''

साइना को हालांकि चीन की अपनी उस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जूझना पड़ा जिनके खिलाफ पिछले पांचों में उन्होंने सिर्फ एक जीत दर्ज की थी और वह भी 2010 में।
साइना की शुरूआत धीमी रही और उन्होंने लगातार चार अंक गंवा दिए। दोनों खिलाड़ियों ने दमदार स्मैश जमाए जबकि बेसलाइन रैली में भी दोनों खेल लगभग बराबरी का रहा।
ली ने हालांकि पहले सेट में नेट पर अपने शानदार खेल से साइना को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया।
ली ने जल्द ही 11 . 6 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से गेम अपने नाम करते हुए 1 . 0 की बढ़त बना ली। चीन की खिलाड़ी ने 15 मिनट में पहला गेम अपने नाम किया और इस दौरान साइना के आठ स्मैश विनर के मुकाबले 15 स्मैश विनर लगाए।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors