Friday, July 20, 2012

यशवंत को आज भी नहीं मिली जमानत

http://visfot.com/index.php/permalink/6789.html

यशवंत को आज भी नहीं मिली जमानत

By  

भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह को आज भी जमानत नहीं मिली। गौतम बुद्ध नगर की स्थानीय अदालत में आज यशवंत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन स्थानीय बार कौंसिल के चुनाव होने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।

इंडिया टीवी के प्रंबंध संपादक विनोद कापड़ी ने इसी महिने की एक तारीख को यशवंत सिंह के खिलाफ नोएडा के दो अलग अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके खिलाफ धमकी देकर जबरन धन उगाही का मामला दर्ज कराया गया था। आज 20 जुलाई को नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन बार कौंसिल के चुनाव के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 3 अगस्त तक टाल दी गई है। अब 3 अगस्त को इस मामले में स्थानीय अदालत सुनवाई करेगी।

विनोद कापड़ी और उनकी पत्नी साक्षी जोशी कापड़ी ने यसवंत सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज कराए थे। जिसमें से एक मुकदमें में उनकी जमानत हो चुकी है। जबकि जबरन वसूली और रंगदारी वाले मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। इससे पूर्व जिला सत्र न्यायाधीश  ने यसवंत सिंह की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि उनके खिलाफ संगीन धाराओं के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

यसवंत सिंह को आज पुलिस ने अदालत में पेश नहीं किया और अब 3 अगस्त को ही जिला सत्र न्यायाधीश इस मामले में सुनवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors