Thursday, July 19, 2012

गलती से संगमा को वोट डाल बैठे थे मुलायम

गलती से संगमा को वोट डाल बैठे थे मुलायम

hursday, 19 July 2012 15:59

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (एजेंसी) मुलायम सिंह आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र पर गलती से पी ए संगमा के नाम के आगे ठप्पा लगा बैठे।

राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को समर्थन का ऐलान कर चुके सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र पर गलती से पी ए संगमा के नाम के आगे ठप्पा लगा बैठे। मुलायम ने हालांकि तुरंत की भूल का अहसास कर लिया और मतपत्र मतपेटी में जाने से बच गया । उन्होंने दूसरा मतपत्र लेकर अपनी भूल सुधार की ।
कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने कहा कि ऐसा नियम है कि यदि कोई गलती से मतदान कर दे या फिर कोई मतपत्र खराब हो तो मतदाता दूसरा मतपत्र ले सकता है ।
दूसरी ओर भाजपा ने मुलायम को नया मतपत्र दिये जाने को नियम विरूद्ध बताते हुए इसके खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज करायी है और उनके दूसरे मतपत्र को रद्द करने की मांग की है ।

राष्ट्रपति पद के भाजपा समर्थित उम्मीदवार पी ए संगमा के चुनाव एजेंट सतपाल जैन ने बताया कि नियमानुसार मतपत्र पर स्याही गिर जाने या चिपककर फट जाने की स्थिति में ही दूसरा मतपत्र दिया जाता है लेकिन मुलायम के मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ है ।
उन्होंने कहा कि मुलायम ने पहले मतपत्र में संगमा के नाम के आगे सहमति का निशान लगा दिया था लेकिन अपनी भूल का अहसास होने पर उन्होंने स्वयं ही उस मतपत्र को फाड़ दिया जो सर्वथा गैर कानूनी है ।
जैन ने निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में कहा कि मुलायम के पहले मतपत्र को ही सही माना जाए जिस पर उन्होंने संगमा के नाम के आगे निशान लगाया है और उनके दूसरे मतपत्र को रद्द किया जाए ।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत को चुनाव आयोग के समक्ष भी दर्ज कराया है ।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors