Sunday, February 21, 2016

DESHPREM RSS Salwa Judum Branded!Acid attack made on activist Soni Sori in Bastar!सोनी सोढ़ी के मुंह पर पोता काला तरल पदार्थ!स्मार्ट सिटी का शिलान्यास आदिवासियों की लाश पर ?


Acid attack made on activist Soni Sori

 in Bastar!It is DESHPREM RSS 

Salwa Judum Branded!

Palash Biswas

Acid attack made on activist Soni Sori in Bastar!It is DESHPREM RSS Salwa Judum Branded.

It is DESHPREM RSS Salwa Judum Branded.The Deshprem Salwa Judum introduced to Kll JNU.Latest news break is coincidentally all about the persecution of an Indian citizen at the end and it is Soni Sori yet again!


Adivasi school teacher turned politician, Soni Sori was attacked with acid near Kodenar in Bastar.


Sori was attacked when she was returning from Banjarin Ghati on Saturday night, reports ANI. Sori has been admitted to Gidam hospital in Jagdalpur.


Soni was reportedly receiving several threats for her efforst for the upliftment of adivasis. However, more details on the incident are awaited.Meanwhile,Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Sunday condemned the attack on tribal activist and Aam Adami Party (AAP) leader Soni Sori where an acid like chemical was smeared on her face, saying that the Chhattisgarh Government needs to nab the culprits immediately.


"V painful. Whats happening everywhere? Hope she recovers fast. Chattisgarh govt shud nab culprits immediately," Kejriwal tweeted.


Sori was attacked by three unidentified men in Chhattisgarh's Maoist-hit Dantewada district yesterday night around 10:40 pm


Three youths on a motorcycle hurled the liquid at Sori's face following which the trio fled from the spot.


Even though the substance did not disfigure her face Sori suffered from a burning sensation.


A case has been registered in this connection and further investigation is underway.


दंतेवाड़ा। आम आदमी पार्टी (आप) की नेत्री और आदिवासियों के लिए काम करने वाली सोनी सोढ़ी पर बस्तर के गीदम इलाके में शनिवार देर रात तरल पदार्थ से हमला किया गया। उन्होंने नईदुनिया को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उन पर छिड़के गए रासायनिक पदार्थ से काफी जलन हो रही है और वह इससे काफी परेशानी में हैं। फेंका गया तरल पदार्थ तेजाब, ग्रीस या कालिख है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस सूत्र इसे जला हुआ ऑयल बता रहे हैं। घटना शनिवार देर रात करीब दस से ग्यारह बजे के बीच उस समय हुई, जब वह अपने सहयोगियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदलपुर से लौट रही थीं। बास्तानार के पास मोटर साइकिल सवार तीन युवक उनका पीछा करते हुए आए और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया। बताया गया है कि सोनी एक वकील शालिनी गेरा से मिलने गई थीं और वहां से वापस लौट रही थीं।

हमले के बाद उन्हें गीदम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देर रात जगदलपुर रेफर कर दिया गया। मामले की रिपोर्ट गीदम थाने में की गई है। थाने के अधिकारी घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थे। हमले के संबंध में सोनी सोढ़ी से यह पूछे जाने पर कि हमला किसने किया है या उन्हें क्या किसी पर शक क्या? कहा कि इस समय वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। इस संबंध में बस्तर के आइजी एसआरपी कल्लूरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस समय बस्तर से बाहर हैं।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/dantewada-aap-leader-soni-sori-attacked-672478#sthash.OdEIfVx1.dpuf


   
संघर्ष संवाद
February 21 at 12:33pm
 
मोदी और सोनी सोढ़ी आज रायपुर में : स्मार्ट सिटी का शिलान्यास आदिवासियों की लाश पर ? 

छत्तीसगढ़ की नयी राजधानी में देश की पहली स्मार्ट सिटी का आज मोदी शिलान्यास करेंगे ज्ञात रहे यह जमीन आदिवासियों से जबरन हड़पी गयी है. जो लोग आदिवासियों के हको की बात कर रहे है उन पर तरह तरह से हमले किये जा रहे है. इसका ताजा उदाहरण सोनी सोढ़ी का है जिन पर रात में ही हमला किया गया है. सोनी सोढ़ी का इलाज कर रहे जगदलपुर के डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है. जनसंगठनों ने आदिवासियों पर हो रहे दमन के विरोध में रायपुर में 3 बजे एक विरोध प्रदर्शन रखा है.
मोदी और सोनी सोढ़ी आज रायपुर में : स्मार्ट सिटी का शिलान्यास आदिवासियों की लाश पर ? | संघर्ष सं�
www.sangharshsamvad.org
मोदी और सोनी सोढ़ी आज रायपुर में : स्मार्ट सिटी का शिलान्यास आदिवासियों की लाश पर ? रविवार, फ़रवरी 21...
 
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors