Saturday, May 18, 2013

दागी खिलाड़ियों पर हो सकता है आजीवन प्रतिबंध

दागी खिलाड़ियों पर हो सकता है आजीवन प्रतिबंध

मथुरा । राजीव शुक्ला ने कहा कि यदि फिक्सिंग में पकड़े गए खिलाड़ियों पर आरोप सिद्ध होते हैं तो कुछ बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं।

 

इंडियन प्रीमियर लीग :आईपीएल: अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के भविष्य के संबंध में फैसला रविवार को बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक में किया जाएगा ।
संसदीय कार्य राज्यमंत्री शुक्रवार को देर शाम पार्किंग स्थल पर अपनी निजी गाड़ी छोड़कर वृंदावन स्थित बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए एक तिपहिया रिक्शा में बैठकर मंदिर पहुंचे । उन्होंने बिहारी जी और राधारमण मंदिर में काफी देर तक पूजा अर्चना की ।
संवाददाताओं से मुलाकात में उन्होंने बताया कि उक्त खिलाड़ियों को भविष्य में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित खेल प्रतियोगिताओं में शामिल किए जाने अथवा न किए जाने का फैसला रविवार को होने जा रही बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड यह भी देखेगा कि आखिर इतने बड़े घोटाले का पता लगाने में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को भनक क्यों नहीं लगी । 
शुक्ला ने स्पॉट फिक्सिंग का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बोर्ड इस मामले में क्रिकेट की छवि किसी भी प्रकार खराब नहीं होने देगा। उन्होंने स्वीकार किया कि इस घटना ने खेल प्रेमियों की भावनाओं को आहत किया है। 
उन्होंने आरोपी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि फिक्सिंग में पकड़े गए खिलाड़ियों पर आरोप सिद्ध होते हैं तो बेशक उनके खिलाफ आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने जैसा निर्णय भी लिया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors