Saturday, June 29, 2013

बहकर आए 27 शव इलाहाबाद में गंगा से निकाले गए

बहकर आए 27 शव इलाहाबाद में गंगा से निकाले गए

चंदौली : उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अरण कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड में बाढ़ के पानी में बहकर आये 27 शव इलाहाबाद में गंगा नदी से बरामद किये गये हैं।

कुमार ने यहां पुलिस की अपराध शाखा का उद्घाटन करने के बाद कहा कि बहकर आये उन शवों के डीएनए सुरक्षित रख लिये गये हैं ताकि उनकी पहचान हो सके।

उन्होंने बताया कि आतंकवाद रोधी दस्ता एटीएस उत्तर प्रदेश के प्रभावित जिलों में नक्सल विरोधी अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा।

कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने तथा संवादहीनता को खत्म करने के साथ-साथ जनता के बीच पुलिस के डर को खत्म करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जमीन को लेकर विवाद होने की वारदात में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और पुलिस को ऐसे मामलों को बेहद समझदारी और संवेदनशीलता से निबटाना चाहिए। (एजेंसी)

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors