Friday, June 28, 2013

वरिष्‍ठ पत्रकार कमल नयन का लखनऊ में निधन

वरिष्‍ठ पत्रकार कमल नयन का लखनऊ में निधन

बनारस के वरिष्‍ठ पत्रकार कमल नयन का शुक्रवार को लखनऊ में निधन हो गया. वे 75 वर्ष के थे. उनका निधन लखनऊ में गोमतीनगर स्थित उनके पुत्र के आवास पर हुआ. कमल नयन लंबे समय तक धर्मयुग के साथ काम किया. इसके बाद लगभग ढाई दशक तक बनारस में गांडीव अखबार के साथ वरिष्‍ठ संवाददाता के रूप में जुड़े रहे.

इन दिनों वो खुद की एक पत्रिका प्रकाशित कर रहे थे. कमल नयन का अंतिम संस्‍कार आज शाम बनारस में किया जाएगा.कमलजी के पुत्र लखनऊ में सेल्‍स टैक्‍स विभाग में अधिकारी थे. वे इन्‍हीं के साथ गोमती नगर में रह रहे थे. कमलजी के निधन पर मुख्‍यमंत्री ने भी शोक जताया है. निधन की सूचना मिलने पर बनारस की पत्रकारिता में भी शोक की लहर है. 

http://bhadas4media.com/article-comment/12656-2013-06-28-12-47-09.html

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors