Tuesday, July 9, 2013

उत्तराखंड: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून/ब्यूरो | अंतिम अपडेट 9 जुलाई 2013 1:05 AM IST पर

rain forecast in uttarakhand
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के कई इलाकों में 40-60 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। विशेष रूप से गढ़वाल के चमोली, रुद्रप्रयाग आदि जनपदों समेत कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत आदि क्षेत्रों में अधिक बारिश की आशंका है।

प्रदेश के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं 10-20 मिलीमीटर तो कहीं 20 से 40 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। उधर, सोमवार को भी प्रदेश में कई जगह झमाझम बारिश हुई तो कहीं-कहीं भारी बौछारें पड़ीं।

हल्की बारिश का सिलसिला तो लगातार चलता रहा। बीते 24 घंटे में पहाड़ में चमोली जिले में बादल सबसे ज्यादा बरसे। जोशीमठ में 56.2, जबकि कर्णप्रयाग में 23.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

टिहरी में देवप्रयाग में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। दून में भी झमाझम बारिश रही। इसकी वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 129.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors