बिजली परियोजनाओं पर सवाल
लेखक : शेखर पाठक (पर्यावरण मामलों के जानकार)
उत्तराखंड की इस सबसे बड़ी आपदा ने कितनी तरह से पहाड़ों की प्रकृति और समाज को ध्वस्त किया, धीरे-धीरे इसका विस्तार सामने आने लगा है । इसके केंद्र में असमय अति वर्षा, भूस्खलनों का त्वरित और नदियों का आक्रामक होना था । प्रकृति के इस गुस्से ने मनुष्य, जानवर, मकान, पुल, सड़कें, पेयजल, सिंचाईं योजनाओं, वाहन, खेती, बागवानी, पर्यटन-तीर्थाटन और विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया । विकराल प्रकृति ने राज्य तथा बहुत अधिक नफे के सिद्धांत से लैस जल विद्युत व्यापारियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 'हाइड्रो आतंक' को जैसे चूर-चूर कर दिया । विभिन्न नदियों ने चुन-चुनकर जल विद्युत परियोजनाओं को ध्वस्त कर दिया है । जिस नदी में जितनी अधिक घुसपैठ हुई, वहां उतना ही अधिक ध्वंस हुआ है । रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी की सहायक नदियों में निर्मित हो रही कालगंगा प्रथम, द्वितीय और मदगंगा परियोजनाएं बाढ़ द्वारा नेस्तनाबूद कर दी गई हैं । इन नदियों ने इतना विकराल रूप लिया कि जहां विविध भवन,पावर हाउस, सिल्ट टैंक, सुरंग और कॉलोनी या उपकरणों के गोदाम थे, वहां मलबा और बड़े बोल्डर आ जमे हैं ।
मंदाकिनी नदी पर फाटा-ब्योंग तथा सिंगोली-भटवाड़ी परियोजनाओं को काफी क्षति पहुंची है और इन दोनों की सुरंगें भी ध्वस्त हुई हैं । इन दोनों परियोजनाओं के निर्माताओं/ठेकेदारों द्वारा नदी किनारे छोड़े गए मलबे-मिट्टी ने मंदाकिनी को अधिक विकराल बनाने में मदद की । यही नहीं इन परियोजनाओं की बड़ी-बड़ी मशीनों ने बहते हुए अनेक पुलों को ध्वस्त किया । श्रीनगर में लगभग पचहत्तर घर, एसएसबी परिसर, आईटीआई परिसर, सिल्क फार्म, गोदाम के अलावा बाजार भी इस मलबे में डूबे हैं । कहा जा रहा है कि इस मलबे की मात्रा 1894 और 1970 की बाढ़ से भी अधिक है ।
निचली मंदाकिनी घाटी के विनाश के लिए केदारनाथ से विकसित आपदा को कारण बताया गया है, पर उस इलाके के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, केदारनाथ में प्रलय तो 16 जून की रात और 17 जून की सुबह आया था, जबकि निचली मंदाकिनी घाटी उससे पहले ही तबाह हो चुकी थी । उत्तरकाशी में भागीरथी की सहायक असी गंगा में बन रही चारों परियोजनाएं तबाह हुई हैं ।
केंद्रीय जल आयोग तथा उत्तराखंड जल विद्युत निगम के उस वक्तव्य को राज्य के मुख्यमंत्री ने बिना जांचे दोहरा दिया, जिसमें कहा गया था कि यदि बांध नहीं होते, तो उत्तराखंड और बुरी तरह तबाह हो गया होता । दरअसत स्थिति इसके बिलकुल विपरीत थी । टिहरी बांध में सिर्फ भागीरथी और भिलंगना का पानी इकट्ठा होता है, जबकि अन्यत्र बांध नहीं थे, बल्कि एक-दो किलोमीटर लंबे डायवर्जन जलाशय थे । जैसा कि हिमांशु ठक्कर ने लिखा है कि भागीरथी में सर्वाधिक पानी 16 जून को था, जबकि अलकनंदा में 17 जून को । अतः दोनों घाटियों में अधिकतम जल प्रलय अलग-अलग दिन हुए थे । अर्थात टिहरी बांध नहीं होता, तो निचली घाटी में एक दिन पहले ही पानी बढ़ता, पर वह अधिकतम होता, यह जरूरी नहीं है ।
परेशानी तब होती, जब बरसात के अंत में इस तरह की स्थिति आती । 16 तथा 17 जून का जल स्तर केंद्रीय जल आयोग या केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की वेबसाइटों में नहीं दिखाया गया । इस जानकारी को जनता से छिपाना भी शक पैदा करता है । यह तथ्य बहुतों को याद होगा कि 2010 में टिहरी बांध बाढ़ के प्रभाव को नियंत्रित नहीं कर सका था । टिहरी झील के जरूरत से ज्यादा भर जाने के इस परिणाम की तरफ अभी नजर नहीं जाएगी कि कैसे इससे किनारे के गांवों में 2010 में भूस्खलन बहुत अधिक बढ़ गए थे, जिनकी आशंका टिहरी बांध के दस्तावेजों में भी नहीं की गई थी ।
संयोग से जिस दिन (15 जून) वर्षा बढ़ने लगी थी, उसी दिन केंद्रीय मंत्रियों के अंतर मंत्रालय समूह ने, जिन्हें गंगा के ऊपरी जलागम में जल विद्युत परियोजनाओं पर अपनी राय देनी थी, अधिकांश बांधों का समर्थन किया । जबकि भारतीय वन्य जीव संस्थान ने अपनी रपट में 70 परियोजनाओं में से 24 को बंद करने की सिफारिश की है, क्योंकि इससे पर्यावरण पर अत्यंत विपरीत प्रभाव पड़ेगा । पर मुख्यमंत्री की तरह केंद्रीय मंत्री भी उत्तराखंड को अतिरिक्त बिजली पैदा करने वाला राज्य बनाना चाहते हैं । केंद्र सरकार ने ही पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील इलाकों का चयन किया है और अब उन्हीं क्षेत्रों में जल विद्युत परियोजनाओं की सिफारिश भी की जा रही है ।
आज पर्यावरण की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र को पुनर्परिभाषित करने की जरूरत है । यदि गोमुख से उत्तरकाशी तक के क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित किया जा सकता है, तो वैसे ही भूगर्भ-भूगोल वाले टौंस, यमुना, भिलंगना, अलकनंदा (मंदाकिनी, विष्णुगंगा, धौली पश्चिमी, मंदाकिनी, पिंडर), सरयू, रामगंगा पूर्वी, गोरी तथा धौली पूर्वी के जलागमों को क्यों नहीं ? इस हेतु इस क्षेत्र के लोगों से संवाद क्यों नहीं हो सकता ?
अमेरिका के 'वाइल्ड ऐंड सिनिक रीवर ऐक्ट' की तरह या उससे भी बेहतर कानून हमारे देश में भी लागू होना चाहिए, जो नदियों के हक को परिभाषित करे । इससे गंगा प्राधिकरण का काम भी सही ढंग से आगे बढ़ेगा । गंगा को भी परिभाषित करने की जरूरत है । यह सिर्फ भागीरथी या अलकनंदा नहीं है, बल्कि हिमालय के संदर्भ में यह उत्तराखंड और नेपाल की नदियों का समग्र है ।
यह आपदा शायद हमें चेतावनी देने आई है कि सीखो और विकास तथा पर्यावरण संतुलन का उचित रास्ता चुनो, और शायद चुनौती देने भी, कि प्रकृति की क्षमता और शक्ति को कमतर न आंको । यह मौका हम सबके लिए विकल्पों पर चर्चा करने, अपने उपभोग में कमी करने और बर्बादी को रोकने का भी है ।
सरकार का तर्क है कि यदि बांध न होते, तो तबाही और भयावह होती, जबकि तथ्य यह है कि नदियों ने चुन-चुनकर जल विद्युत परियोजनाओं को ध्वस्त किया है । जिस नदी में जितनी घुसपैठ हुई है, वहां ध्वंस उतना ही अधिक हुआ । ऐसे में, संवेदनशील इलाकों में जल विद्युत परियोजनाएं लगाने के बारे में गंभीरता से सोचना होगा ।
लेखक : शेखर पाठक (पर्यावरण मामलों के जानकार)
Unique
My Blog List
HITS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Census 2010
Followers
Blog Archive
-
▼
2013
(5604)
-
▼
July
(701)
- किसानों की आत्महत्याः एक 12 साल लंबी दारूण कथा
- आप कितने सही हैं, डॉ सिंह?
- भ्रष्टाचार की गंगा का मुहाना बंद करना होगा
- साल 2011 में 14 हजार से अधिक किसानों ने की आत्महत्या
- प्रेमचंद की परम्परा और हंस : वरवर राव का खुला खत
- Aamir khan's 'satyameba jayate' team visit kamduni
- राजनीति ने हाल बेहाल किया पोर्ट ट्रस्ट का!
- Govind Raju updated his status: "आप भले ही दिन भर ...
- [Marxistindia] On Telangana State
- Fwd: NEW GOVERNMENT LOGO!
- Fwd: [pmarc] Dalits Media Watch - News Updates 31....
- कल की कैबिनेट बैठक में तेलंगाना पर चर्चा की उम्मीद...
- तेलंगाना आंदोलन का इतिहास
- चलो भाग चलें अमेरिका की ओर
- बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों और घरों पर टूटा जमात...
- परमाणु उर्जा का कोई भविष्य नहीं
- रुपये का तो भगवान ही मालिक
- एक वर्ष में होते एक करोड़ गिरफ्तार
- हिंदी के लेखकों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, संस्कृ...
- आदिवासी साहित्य पर विस्तृत परिचर्चाओं के साथ संपन्...
- पत्रकार महोदय !
- Ijirupa : the eighth Village council said NO to mi...
- Reyazul Haque क्रांतिकारी कवि वरवर राव और लेखिका अ...
- A new state and a new-look state Congress kickstar...
- Darjeeling bandh ends today, but Siliguri shutdown...
- D Subbarao cussedly took on finance ministry and r...
- Government to further liberalise FDI policy: P Chi...
- Search on for RBI governor's successor, reconstitu...
- जाति ऐसे नहीं टूटेगी उदित राज
- प्रेमचंद और अमर्त्य सेन
- तेलंगाना बनेगा 29वां राज्य, हैदराबाद दस साल के लिए...
- तेलंगाना फैसला : रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में बंद
- 'तस्वीर खिंचवाएंगे तो मर जाएंगे'
- हवा के तमाम किस्से हैं : कविता की नदी में धंसान
- प्यारे तसलीम के शिकवे के जवाब में
- Nilakshi Singh कायस्थ जाति में उत्पन प्रेमचंद ब्रा...
- सुनीता भास्कर तहसीलदार ने तो निभायी खनन की दारोगाई...
- वीरेनदा के लिए पलाश विश्वास के संदर्भ में नवीनतम प...
- Mamata Banerjee Panchayat Election results are alm...
- Nobody wants to help us because we are dalits: aci...
- BISWAS-ER CHOBI
- Back issues of Saptaha available
- Paddolochan Biswas दुर्गा शक्ति नागपाल यदि नहीं हो...
- नियामगिरि: 7 ग्राम सभाओं ने वेदांता को खारिज किया।
- Panini Anand कलम उठाओ वीरेन दा. जनता आती है
- Dalits Media Watch - News Updates 30.07.13
- Fwd: Rihai Manch- Verdict on Shahzad, judicial enc...
- CAN INDIA ANNEX NEPAL ? NO WAY] OVERHYPED <लेन्डुप...
- Fwd: CC News Letter 30 July - A Nuclear Free World
- নতুন নিম্নচাপে প্রবল বৃষ্টির আশঙ্কা রাজ্যে
- পঞ্চায়েত সমিতিতেও দাপট তৃণমূলের
- কেউই অজেয় নয় বাদাবনের জেলায়
- জয়ের ধারা বজায় রেখেও সতর্ক করে রাখল নন্দীগ্রাম
- ব্যারাকপুরে একতরফা, ধাক্কা লাগল বসিরহাটে
- এখনও ঘাসফুলেই ছয়লাপ গ্রামবাংলা
- নানুরে আসন হারিয়েও বীরভূমে সবুজ বিপ্লব ঘটালেন অনুব...
- মমতার মুখে গণতন্ত্রের উত্সব
- ১৩টি জেলায় তৃণমূল, বাম-কংগ্রেসের দখলে একটি
- গ্রাম বাংলা ঘাসফুলের
- দক্ষিণে দাপট তৃণমূলের, উত্তরে হাড্ডাহাড্ডি। ১৩টি জ...
- ১৩ জেলা পরিষদ তৃণমূলের দখলে
- Why do we need Reserve Bank of India at all?If any...
- “Fair and Handsome” and Shah Rukh Khan: Take Down ...
- आईएएस दुर्गा के लिए आवाज उठाइए पर पत्रकार धनंजय को...
- विगत 10 जून को लटेरी के कोलुआ पठार पर अतिक्रमण हटा...
- Tehelka Hyderabad will become an Union Territory a...
- Tehelka Despite the government’s highhandedness to...
- Subhash Chandra Kushwaha आखिरकार सर्वोच्च न्यायालय...
- রবীন্দ্রভারতীতে ছাত্রীর শ্লীলতাহানি, অভিযোগ টিএমসি...
- The Chemical Brothers!
- Horrific pictures from Egypt where the army has ma...
- जो निवेशक अभी तक भारतीय अर्थव्यवस्था की ओर हसरत भर...
- Please take this very seriously. People have been ...
- Illegal Mining continues so is dharna demanding ju...
- आखिर मावोवादी गतिविधीयों की ख़बरें कांग्रेस और भाजप...
- आंदोलन से पहले
- वीरेनदा के लिए
- आदिवासी साहित्य को अपने मानकों से न परखें : सुखदेव...
- টাকা-ডলারের উত্থানপতন কি খালি বিদেশি বিনিয়োগের খাম...
- অধীরেই আস্থা মুর্শিদাবাদের
- পঞ্চায়েতে অব্যাহত অগ্রগতি, ১৩ জেলায় এগিয়ে তৃণমূল
- Nasty TribaIs (sic) !
- What Is Striking In India Is The Indifference Of T...
- बहुत कठिन है राह केदार नाथ की! --पैदल मार्ग का नक्...
- नई पंचायतों का कामकाज चलाने के लिए विभाग के पास पर...
- हन्नान मोल्ला बने किसान सभा के महासचिव,रज्जाक सह स...
- न सलप पुल बनेगा और न दुर्घटनाओं का सिलसिला बंद होग...
- গ্রাম পঞ্চায়েতে তৃণমূলের দাপট, ১৩ জেলাতে দারুণ ফল ...
- গ্রাম পঞ্চায়েতে বিপুল জয় তৃণমূলের
- পঞ্চায়েত নির্বাচন ২০১৩ দেখুন এই মুহূর্তের ভোটের ফল
- वैश्वीकरण बनाम आदिवासी हरिराम मीणा
- 100 करोड़ रूपये में खरीद सकते हैं राज्यसभा सीट: कां...
- Ugly face of Tamilnadu's Vanniyar Politics By Vidy...
- Ex DGP Sri R B Sreekumar's letter to the President...
- The ‘death Holes’ of India By Vidya Bhushan Rawat
- Dismantle the dominance of ‘castes’ in our academi...
- Death of Ethics By Vidya Bhushan Rawat
- भूख लगेगी तो लोग नेताओं को चबाएंगे... प्रभात रंजन दीन
- Himanshu Kumar गृह मंत्रालय ने अभी हाल ही मे आदिवा...
- राई आगर ,बेरीनाग ,गणाई और उड्डयारी बैंड के पास के ...
-
▼
July
(701)
No comments:
Post a Comment