Friday, 30 August 2013 17:01 |
चेन्नई। पंजीकरण की तिथि नजदीक आने के साथ ही अबतक 8000 से अधिक भारतीयों ने मंगलग्रह की यात्रा करने और वहीं बस जाने के लिए हस्ताक्षर किए हैं, दरअसल 'मार्स वन' परियोजना के तहत वहां अगले 10 साल में एक कॉलोनी बसाने की योजना है। डोगरा ने कहा कि इस मिशन में कार्गो मिशन तथा पर्यावास के लिए मानवरहित तैयारी तथा उसके बाद मानव के वहां पहुंचने की योजना है। डोगरा ने कहा,''आने वाले वर्षां में एक प्रदर्शन मिशन, संचार उपग्रह, दो रोवर और कई कार्गो मिशन मंगल ग्रह पर भेजे जायेंगे। ये मिशन वहां चौकी स्थापित करेंगे जहां चालक दल के सदस्य रहेंगे और काम करेंगे। '' स्थायी बस्ती के लिए मानव चालकदल का चयन एवं उनका प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है। डोगरा ने कहा, ''अंतरिक्ष यात्रियों की खोज अप्रैल, 2013 में शुरू हुई। पहले ही दो सप्ताह में 78 हजार से अधिक लोगों ने चयन कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाया। '' मार्स वन एक डच गैर लाभकारी फाउंडेशन है। |
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment