Friday, October 30, 2015

क्या तुझे शर्म नहीं आयी ! दनकौर में, मादरे हिन्द की बेटी को नग्न किया गया उस रात फिर खूब रोए 'नागा बाबा' बाबा ने मुझसे कहा - देख रे -बेरोजगार ग्रेजुएट इसी देश में आया था बुद्ध भटककर कबीर भी और फिर आया था फ़कीर संत गाँधी आज सभी रोए रात भर देखने वाले देखते रहे -बे-शर्म और मैं देता रहा खुद को तस्सली कि, अब नहीं रहा इस देश में मेरी गालियाँ भी अब हो चुकी है बेअसर चल तू बता - क्या सच में नहीं बदल पाए इस देश को जिसे - हिन्दोस्तान कहते हैं ! देख , आज भी मादरे हिन्द की बेटी असहाय नग्न घूम रही है तेरी जमीन पर .... हिल उठी है मेरी आत्मा क्या तुझे शर्म नहीं आयी ! या डरता है मरने से !

नित्यानंद गायेन

क्या तुझे शर्म नहीं आयी ! दनकौर में, मादरे हिन्द की बेटी को नग्न किया गया उस रात फिर खूब रोए 'नागा बाबा' बाबा ने मुझसे कहा - देख रे -बेरोजगार ग्रेजुएट इसी देश में आया था बुद्ध भटककर कबीर भी और फिर आया था फ़कीर संत गाँधी आज सभी रोए रात भर देखने वाले देखते रहे -बे-शर्म और मैं देता रहा खुद को तस्सली कि, अब नहीं रहा इस देश में मेरी गालियाँ भी अब हो चुकी है बेअसर चल तू बता - क्या सच में नहीं बदल पाए इस देश को जिसे - हिन्दोस्तान कहते हैं ! देख , आज भी मादरे हिन्द की बेटी असहाय नग्न घूम रही है तेरी जमीन पर .... हिल उठी है मेरी आत्मा क्या तुझे शर्म नहीं आयी ! या डरता है मरने से !
--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors