Wednesday, March 28, 2012

बीएसएफ, सीआईएसएफ में 40,000 से अधिक पद रिक्त: सरकार

Wednesday, 28 March 2012 18:35

नयी दिल्ली, 28 मार्च (एजेंसी) सरकार ने आज माना कि दो बड़े अर्द्धसैनिक बलों ... बीएसएफ और सीआईएसएफ में 40,000 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। 
गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज राज्यसभा को बताया कि बीएसएफ में कुल 24,410 पद रिक्त पड़े हैं। इनमें से 1184 पद अधिकारियों के, 3178 पद अधीनस्थ अधिकारियों के अनैर 20048 पद अन्य रैंकों के हैं।
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि सीआईएसएफ में 17149 पद रिक्त पड़े हैं। इनमें से 196 पद अधिकारियों के, 4149 पद अधीनस्थ अधिकारियों के और 12794 पद अन्य रैंक के हैं। 

इस प्रकार बीएसएफ और सीआईएसएफ में विभिन्न रैंक के कुल 41559 पद रिक्त पड़े हैं।
सिंह ने बताया कि इन पदों के लिए नियमित भर्ती प्रक्रिया जारी है। इतनी संख्या में पद रिक्त होने का कारण उन्होंने सेवानिवृत्ति, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, इस्तीफे और अतिरिक्त कर्मियों की जरूरत आदि को बताया।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors