Thursday, March 1, 2012

तेलंगाना मुद्दे पर अदालती लड़ाई के लिए तैयार हैं सुब्रमण्यम स्वामी

तेलंगाना मुद्दे पर अदालती लड़ाई के लिए तैयार हैं सुब्रमण्यम स्वामी

Thursday, 01 March 2012 20:00

हैदराबाद, एक मार्च (एजेंसी) पृथक तेलंगाना राज्य की मांग का समर्थन करते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि वह इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। 
स्वामी ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय में इस मांग को लेकर याचिका दायर करने को तैयार है और उन्होंने तेलंगाना समर्थक वकीलों से उन्हें इस मुद्दे पर विवरण उपलब्ध कराने को कहा।
रामसेतु मुद्दे और टू जी घोटाला मामले में अपनी कानूनी जीत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर भी ऐसी ही जीत हासिल की जा सकती है क्योंकि सरकार पृथक राज्य बनाने के अपने वादे से कथित रूप से मुकर गयी।

इस बात पर बल देते हुए छोटे राज्य तेजी से विकास करते हैं, उन्होंने और छोटे राज्योंं के गठन के विचार का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ परीक्षण कराए हैं और वह दावा करते हैं कि सभी भारतीयों के डीएनए समान हैं, चाहे उनके धर्म क्यों न अलग अलग हों या फिर वे भिन्न भिन्न क्षेत्र के क्यों न हों।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors