Wednesday, March 28, 2012

शुरुआती चरण में ही कैंसर की जानकारी देगी नई तकनीक

शुरुआती चरण में ही कैंसर की जानकारी देगी नई तकनीक

Wednesday, 28 March 2012 10:57

लंदन, 28 मार्च (एजेंसी) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से विकसित की गई एक नई इमेजिंग तकनीक ट्यूमरों के छोटे रहने के दौरान भी दिमाग में फैले कैंसर का पता लगा सकेगी।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार चूहों पर किए गए इस अनुसंधान में एक नई 'डाई' का पता लगाया गया है, जो एमआरआई स्कैन में दिख जाता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह डाई वीसीएएम-1 नाम के एक कण की पहचान कर उससे चिपक जाता है। यह कण शरीर के अन्य भागों से दिमाग में फैले कैंसर से जुड़ी खून की धमनियों पर बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं।

एमआरआई स्कैन के जरिए दिमाग में इस डाई के फैलाव को देखा जा सकता है, जिससे काफी छोटे ट्यूमरों की भी पहचान की जा सकती है।
अनुसंधान दल के अगुवा डॉ. निकोला सिब्सन ने बताया कि उनका अनुसंधान कैंसर का काफी शुरुआती चरण में पता लगाने की नई तकनीक शुरू करने में सहायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान का अगला चरण इन परिणामों के आधार पर परीक्षण करना है, जिसके सफल होने की सूरत में कैंसर के इलाज का एक और नया रास्ता खुल सकता है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors