Thursday, June 6, 2013

पुलिस बोले तो अपराधियों का गिरोह

पुलिस बोले तो अपराधियों का गिरोह


जिस पुलिस से महिलाओं और बच्चों के साथ सद्व्यवहार की आशा नहीं है वह अन्य नागरिकों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार कर सकती है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद नारायण मुल्ला ने तो पुलिस को देश का सबसे बड़ा अपराधी समूह घोषित किया...

मनीराम शर्मा


ब्रिटिश साम्राज्य के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए गवर्नर जनरल ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 बनाया था. यह स्पष्ट है कि राज सिंहासन पर बैठे लोग ब्रिटिश साम्राज्य के प्रतिनिधि थे और उनका उद्देश्य कानून बनाकर जनता को न्याय सुनिश्चित करना नहीं, बल्कि ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार करना और उसकी पकड को मजबूत बनाए रखना था. आज भी देश में यही न्याय प्रणाली प्रचलित है.

police-lathicharge

देश के न्यायिक अधिकारी, अर्द्ध-पुलिस अधिकारी की तरह व्यवहार करते हैं और गिरफ्तारी का औचित्य ठहराने के लिए वे कहते हैं कि जहां अभियुक्त का न्यायिक प्रक्रिया से भागने का भय हो उसे गिरफ्तार करना ठीक है, मगर जो पुलिस उसे पहले गिरफ्तार कर सकती है वह उसे बाद में भी तो ढूंढकर गिरफ्तार कर सकती है. इसी प्रकार न्यायाधीशों का यह भी कहना होता है कि जहां अभियुक्त द्वारा गवाहों या साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना हो तो उसकी गिरफ्तारी उचित है.

दूसरी ओर राज्यों के पुलिस नियम यह कहते हैं कि अपराध का पता लगने पर पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर जाना चाहिए और सम्बंधित दस्तावेजों को बरामद कर लेना चाहिए. ऐसी स्थिति में यदि पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं करे उसका दंड अभियुक्त को नहीं मिलना चाहिए. ठीक उसी प्रकार जहां साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना हो वहां कलमबंद बयान करवाए जा सकते हैं. मगर देश के तंत्र की यह इच्छा कभी नहीं होती कि दोषी को दंड मिले, अपराधों पर नियंत्रण हो, बल्कि वे तो स्वयं शोषण करना चाहते हैं.

जहां तक साक्षियों के साथ छेड़छाड़ का प्रश्न है, अभियुक्त में हितबद्ध परिवारजन, मित्र आदि भी यह कार्य कर सकते हैं. यहाँ तक देखा गया है कि शक्तिशाली अभियुक्त होने परिवादी पर खुद पुलिस दबाव डालती है. फिर प्रलेखों और साक्षियों के साथ छेड़छाड़ की संभावना के मद्देनजर इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए.

अंग्रेजों के ज़माने के गवर्नर जनरल का स्थान आज के राष्ट्रपति के समकक्ष था. ये कानून जनता के चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा बनाए गए नहीं, बल्कि जनता पर थोपे गए एक तरफ़ा अनुबंध की प्रकृति के हैं. जिस प्रकार राष्ट्रपति द्वारा जारी कोई भी अध्यादेश संसद की पुष्टि के बिना मात्र 6 माह तक ही वैध है, उसी सिद्धांत पर ये कानून मात्र 6 माह की सीमित अवधि के लिए लागू रहने चाहिए थे और देश की संसद को चाहिए था कि इन सबकी बारीबारी से समीक्षा करे कि क्या ये कानून जनतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हैं.

खेद है कि आज भी देश में उन्हीं कानूनों को ढोया जा रहा है. हाल ही यशवंत सिन्हा ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि 'दंड संहिता के आधार पर अंग्रेज देश में सौ साल तक शासन कर गए.' लेकिन शायद सिन्हा यह भूल रहे हैं कि शासन करने और सफल प्रजातंत्र के कार्य में जमीन-आसमान का अंतर होता है. शासन चलाने में जनता का हित-अहित नहीं देखा जाता, बल्कि कुर्सी पर अपनी मात्र पकड़ मजबूत करनी होती है. इससे हमारे जन प्रतिनिधियों की दिवालिया और गुलाम मानसिकता का संकेत मिलता है.

सिद्धांतत: संविधान लागू होने के बाद देश के नागरिक ही प्रजातंत्र के स्वामी हैं और सभी सरकारी सेवक जनता के नौकर, मगर इन नौकरों को नागरिक आज भी रेत में रेंगनेवाले कीड़े-मकौड़े नजर आते हैं. इसी कूटनीति के सहारे ब्रिटेन ने लगभग पूरे विश्व पर शासन किया. एक समय ऐसा था जब ब्रिटिश साम्राज्य में कभी भी सूर्यास्त नहीं होता था उनके साम्राज्य में यदि पूर्व में सूर्यास्त हो रहा होता तो पश्चिम में सूर्योदय होता था.

यह बात अलग है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सम्पूर्ण विश्व स्तर पर ही स्वतंत्रता की आवाज उठने लगी तो उन्हें धीरे- धीरे सभी राष्ट्रों को मुक्त करना पड़ा, जिसमें 1947 में संयोग से भारत की भी बारी आ गयी. किन्तु भारत की शासन प्रणाली में आज तक कोई परिवर्तन नहीं आया, क्योंकि आज भी 80 प्रतिशत से ज्यादा वही कानून लागू हैं जो ब्रिटिश सरकार ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए बनाए थे. ये कानून जनतंत्र के दर्शन पर आधारित नहीं हैं और न ही हमारे सामाजिक ताने बाने और मर्यादाओं से निकले हैं. कानून समाज के लिए बनाए जाते हैं न कि समाज कानून के लिए होता है.

महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि यदि यही कानून जनतंत्र के लिए उपयुक्त होते तो ब्रिटेन में यही मौलिक कानून – दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, दीवानी प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य कानून आज भी लागू होते. ब्रिटेन में समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाता है. वहां इस बात की प्रतीक्षा नहीं की जाती कि चलती बस में दुष्कर्म होने के बाद कानून बनाया जाएगा.

कानून निर्माण का उद्देश्य समग्र और व्यापक होता है. उसमें दूरदर्शिता होनी चाहिए. कानून मात्र तात्कालिक समस्याओं का ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की चुनौतियों से निपटने को ध्यान में रखते हुए बनाए जाने चाहिए. इनमें सभी पक्षकारों के हितों का ध्यान रखते हुए संतुलन के साथ दुरूपयोग की समस्या से निपटने की भी व्यवस्था होनी चाहिए. किसी भी कानून का दुरूपयोग होने पर बिना मांग किये पीड़ित व्यक्ति को उचित क्षतिपूर्ति और दुरुपयोगकर्ता को दंड न्याय व्यवस्था में वास्तविक सुधार ला सकता है.

भारत के विधि आयोग ने हिरासती हिंसा विषय पर 26 अगस्त 1994 को दी गयी अपनी 152वीं रिपोर्ट में यह चिंता व्यक्त की कि इसकी जड़ साक्ष्य कानून की विसंगतिपूर्ण धारा 27 में निहित है. साक्ष्य कानून में प्रावधान है कि हिरासत में किसी व्यक्ति द्वारा की गयी कबुलियत स्वीकार्य नहीं है. यह प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 के अनुरूप है, मगर उक्त धारा में इससे विपरीत प्रावधान है कि यदि हिरासत में कोई व्यक्ति किसी बरामदगी से सम्बंधित कोई बयान देता है तो यह स्वीकार्य होगा. कूटनीतिक शब्दजाल से बनायी गयी इस धारा को चाहे देश के न्यायालय शब्दश: असंवैधानिक न ठहराते हों, मगर यह मौलिक भावना और संविधान की आत्मा के विपरीत है.

पुलिस अधिकारी बखूबी जानते हैं कि इस प्रावधान के उपयोग से वे अनुचित तरीकों का प्रयोग कर ऐसा बयान प्राप्त कर सकते हैं जो अभियुक्त के विरुद्ध हो. यदि हमें ईमानदार कानून की अवधारणा को आगे बढ़ाना हो तो इस कानून में आमूलचूल परिवर्तन करना पडेगा. भारतीय न्याय प्रणाली का यह सिद्धांत रहा है कि चाहे हजार दोषी छूट जाएँ, लेकिन एक भी निर्दोष को को दंड नहीं मिलना चाहिए. जबकि यह धारा इस सुस्थापित सिद्धांत के ठीक विपरीत प्रभाव रखती है.

भारत यूएनओ का सदस्य है और उसने उत्पीडन पर अंतर्राष्ट्रीय संधि पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. यह संधि भारत सरकार पर कानूनी रूप से बाध्यकारी प्रभाव रखती है तथा साक्ष्य कानून की धारा 27 इस संधि के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण भी जल्दी से जल्दी निरस्त की जानी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने डीके बासु के प्रसिद्ध मामले में कहा है कि मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन अनुसंधान में उस समय होता है जब पुलिस कबूलियत के लिए या साक्ष्य प्राप्त करने के लिए थर्ड डिग्री तरीकों का इस्तेमाल करती है. हिरासत में उत्पीडन और मृत्यु के मामले इस हद तक बढ़ गए हैं कि कानून के राज और आपराधिक न्याय प्रशासन की विश्वसनीयता दांव पर लग गयी है.

हालाँकि पुलिस के इन अत्याचारों को किसी भी कानून में कोई स्थान प्राप्त नहीं है. खुद सुप्रीम कोर्ट ने रामफल कुंडू बनाम कमल शर्मा के मामले में कहा कि कानून में यह सुनिश्चित है जब किसी कार्य के लिए कोई शक्ति दी जाती है तो वह ठीक उसी प्रकार प्रयोग की जानी चाहिए अन्यथा बिलकुल नहीं और अन्य तरीके आवश्यक रूप से निषिद्ध हैं.

पुलिस को हिरासत में अमानवीय कृत्य का सहारा लेने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन उक्त धारा की आड़ में पुलिस वह सबकुछ कर रही है जिसकी करने की उन्हें कानून में कोई अनुमति नहीं है. पुलिस इसे अपना अधिकार मानती है. भारत में पशुओं पर निर्दयता के निवारण के लिए 1960 से ही कानून बना हुआ है, पर मनुष्य जाति पर निर्दयता के निवारण के लिए हमारी विधायिकाओं को कोई कानून बनाने की आज तक फुरसत नहीं मिली है.

साक्ष्य कानून के प्रावधान से पुलिस को बनावटी कहानी गढ़ने और फर्जी साक्ष्य बनाने के लिए खुला अवसर मिल जाता है. कुछ वर्ष पहले ऐसा ही एक दुखदायी मामला नछत्र सिंह का सामने आया, जिसमें पंजाब पुलिस ने फर्जी तौर पर खून से रंगे हथियार, कपडे और गवाह खड़े करके 5 अभियुक्तों को एक ऐसे व्यक्ति की ह्त्या के जुर्म में सजा करवा दी जो जीवित था और कालान्तर में पंजाब उच्च न्यायालय में उपस्थित था.

पुलिस की बाजीगरी की कहानी यहीं समाप्त नहीं होती, अन्य भी ऐसे बहुत से मामले हैं जहां बिलकुल निर्दोष व्यक्ति को फंसाकर दोषी ठहरा दिया जाता है. तथाकथित रक्त से रंगे कपड़ों आदि की जांच में पाया जाता है कि वह मानव खून ही नहीं था, बल्कि किसी जानवर का खून था अथवा लोहे के जंग के निशान थे. इसी प्रकार पुलिस अन्य मामलों में भी अवैध हथियार, चोरी आदि के सामान की फर्जी बरामदगी दिखाकर अपनी करामत दिखाती है, वाहीवाही लूटती है और पदोन्नति और प्रतिवर्ष पदक भी पाती है.

नछत्र सिंह मामले में पाँचों अभियुक्तों को रिहा करते हुए उन्हें एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया, मगर इस धारा के दुरुपयोग को रोकने के लिए न ही तो यह कोई स्वीकार्य उपाय है और स्वतंत्रता के अमूल्य अधिकार को देखते हुए किसी भी मौद्रिक क्षतिपूर्ति से वास्तव में हुई हानि की पूर्ति नहीं हो सकती. गौरतलब है कि इस प्रकरण में एक अभियुक्त ने सामाजिक बदनामी के कारण आत्मह्त्या कर ली थी.

पुलिस की लापरवाही और दुष्प्रवृति से एक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण भाग बर्बाद हो जाता है, वह आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है, परिवार छिन्न-भिन्न हो जाता है, उसका भविष्य अन्धकार में लीन हो जाता है. दोषमुक्त होने के बावजूद झूठा कलंक उसका जीवनभर पीछा नहीं छोड़ता. समाज में उसे अपमान की दृष्टि से देखा जाता है, महज इस कारण की कि साक्ष्य कानून के प्रावधान ने पुलिस के क्रूर हाथों में इसका दुरुपयोग करने का हथियार उपलब्ध करवाया.

वर्तमान कानून में परीक्षण पूर्ण होने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के अंतर्गत न्यायाधीश अभियुक्त से स्पष्टीकरण माँगता है. अभियुक्त अपना पक्ष रख सकता है, मगर उसकी यह परीक्षा न तो शपथ पर होती है और न ही उसकी प्रतिपरीक्षा की जा सकती. यह बयान सामान्य बयान की तरह नहीं पढ़ा जाता और न ही मान्य होता है. चूँकि साक्षी के तौर पर दिए गए उसके बयान पर प्रतिपरीक्षण हो सकता है अत; यह बयान मान्य है. लेकिन भारत में इस प्रावधान का उपयोग करने के उदाहरण ढूढने से भी मिलने मुश्किल हैं .

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के अंतर्गत पुलिस को दिए गए बयानों को धारा 162 में न्यायालयों में मान्यता नहीं दी गयी. देश की विधायिका भी जानती है कि पुलिस थानों में लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, इसीलिये धारा 161 के बयानों के प्रयोजनार्थ महिलाओं और बच्चों के बयान लेने के लिए उन्हें थानों में बुलाने पर 1973 की संहिता में प्रतिबन्ध लगाया गया है जोकि 1898 की अंग्रेजी संहिता में नहीं था.

सवाल है कि जिस पुलिस से महिलाओं और बच्चों के साथ सद्व्यवहार की आशा नहीं है वह अन्य नागरिकों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार कर सकती है. उन्हें पुलिस का दुर्व्यवहार झेलने के लिए क्यों विवश किया जाए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद नारायण मुल्ला ने पुलिस को देश का सबसे बड़ा अपराधी समूह बताया था.

हाल ही में पंजाब के तरनतारन में एक महिला के साथ सरेआम मारपीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि पुलिस में सभी नियुक्तियां पैसे के दम पर होती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस के मामले में भी कहा है कि पुलिस अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करने से यह संकेत मिलता है कि गुजरात राज्य में पुलिस हावी है, अत; दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने से प्रशासन हिचकिचाता है. कमोबेश यही स्थिति पूरे देश की है.

महानगरों में फुटपाथों, रेलवे आदि पर मजदूरी करने और कचरा बीनने वाले गरीब बच्चे इस धारा के दुरूपयोग के सबसे ज्यादा शिकार होते हैं. इसलिए इस धारा को जल्द से जल्द निरस्त करने की आवश्यकता है, जबकि पुलिस और अभियोजन यह कुतर्क दे सकते हैं कि एक अभियुक्त को दण्डित करने के लिए यह एक कारगर उपाय है, मगर वास्तविक स्थिति भिन्न है.

आस्ट्रेलिया के साक्ष्य कानून में इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है. फिर भी वहां दोषसिद्धि की दर- मजिस्ट्रेट मामलों में 6. 1 प्रतिशत और जिला न्यायालयों के मामलों में 8. 2 प्रतिशत है. भारतीय विधि आयोग अपनी 197वीं रिपोर्ट में भारत में मात्र 2 प्रतिशत दोषसिद्धि की दर पर चिंता व्यक्त कर चुका है. इस प्रकार पुलिस और अभियोजन की यह अवधारणा भी पूर्णत: निराधार और बेबुनियाद है.

पुलिस को अब साक्ष्य और अनुसन्धान के आधुनिक एवं उन्नत तरीकों पर ध्यान देना चाहिए. न्यायशास्त्र का यह भी सिद्धांत है कि साक्ष्यों को गिना नहीं, बल्कि उनकी गुणवता देखी जानी चाहिए. ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा गढ़े गये साक्ष्यों का मूल्यांकन किया जाना चाहिए.

maniram-sharmaमनीराम शर्मा राजस्थान में वकालत करते हैं.

http://www.janjwar.com/society/1-society/4059-pulis-bole-to-apradhiyon-ka-giroh-by-maniram-sharma-for-janjwar

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors