Tuesday, August 6, 2013

'जानेमन जेल' का जाने-माने साहित्यकारों के हाथों विमोचन

'जानेमन जेल' का जाने-माने साहित्यकारों के हाथों विमोचन

यशवंत सिंह द्वारा अपने जेल अनुभवों पर लिखित किताब 'जानेमन जेल' का लोकार्पण कल दिल्ली के हिंदी भवन में जाने-माने साहित्यकारों, पत्रकारों के हाथों किया गया. वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह, कवि और पत्रकार वीरेन डंगवाल, चर्चित क्रांतिकारी, जनवादी लेखक और पत्रकार आनंद स्वरूप वर्मा और प्रोफेसर आशुतोष कुमार ने इस किताब का विमोचन किया.

इस मौके पर पुस्तक लेखक यशवंत सिंह और पुस्तक प्रकाशक शैलेष भारतवासी भी मौजूद थे. कवि वीरेन डंगवाल के 66वें जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह के दौरान इस किताब का विमोचन किया गया. विमोचन की कुछ तस्वीरें यूं हैं...

प्रकाशक शैलेष भारतवासी, प्रोफेसर आशुतोष कुमार, वीरेन डंगवाल, केदारनाथ सिंह, आनंदस्वरूप वर्मा और यशवंत सिंह.


अगर आप किताब खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं..

'जानेमन जेल' की प्रीबुकिंग 15 अगस्त तक, अधिकतम छूट का लाभ उठाएं


Hind Yugm Prakashan : भड़ास4मीडिया http://www.bhadas4media.com के संस्थापक और सीईओ यशवंत सिंह की जेल डायरी शृंखला की पहली कड़ी 'जानेमन जेल' की प्रीबुकिंग हम आज से शुरू कर रहे हैं। यशवंत सिंह ने जेल-जीवन को बहुत ही सकारात्मक नज़रिए से देखा है। यशवंत जेल से बाहर की दुनिया को असली जेल मानते हैं और भीतर की दुनिया को एक खुला संसार। लगभग ढाई महीने के अपने जेल-जीवन को इन्होंने अपनी महबूबा की तरह प्यार किया। उम्मीद है कि आप भी इस जेल-संस्मरण को पढ़कर आनंदित होंगे। प्रीबुकिंग 15 अगस्त 2013 तक चलेगी। प्रीबुकिंग में किताब पर अधिकतम छूट के साथ आपको मिलेगी यशवंत सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रति। नीचे दिए गए तीन में से किसी भी आप्शन पर क्लिक करें और किताब बुक करें. प्री-बुकिंग में किसी दिक्कत का सामना कर रहे हों तो किताब का नाम, अपना पता (पिन कोड एवं मोबाइल नं सहित) शैलेष भारतवासी के मोबाइल नंबर 9873734046 पर SMS करें.

(हिंदयुग्म प्रकाशन की तरफ से जारी विज्ञप्ति)

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors