Tuesday, August 13, 2013

अत्यावश्यक सूचना

अत्यावश्यक सूचना

मित्रों,

आपसे एक अत्यावश्यक निवेदन है। मेरे लिए अब सबको अलग अलग मेल भेज पाना संभव नहीं हो पा रहा है।कुछ लोगों को ऐसे मेल से असुविधा भी बहुत होती है।फेसबुक और याहू ग्रूप्स में भी अब अपडेट देते रहना संभव नहीं है।

लेकिन जिन लोगों की भारत के बहिष्कित बहुसंख्य निनानब्वे फीसद जनगणमन के सामाजिक यथार्थ,उनके रोजमर्रे की जिंदगी और जल जंगल जमीन आजीविका और नागरिकरता के हक हकूक की लड़ाई में जरा भी दिलचस्पी है,जो लोग जनसंहार की संस्कृति के विरुद्ध हैं, अर्थव्यवस्था के तिलिस्म को ताड़ना चाहते हैं और मिथ्या अभियान,जनता के विरुद्ध युद्ध और कारपोरेट नीति निर्धारम और आर्थिक सुधारों के एजंडा,वैचारिक राजनीतिक विश्वासघात के बारे में लगातार अबाधित अपडेट चाहते हैं,वे कृपया मेरे किसी भी ब्लाग को फलो करें।उन्हें लगातार ताजा सूचनाओं और विश्लेषण के लिंक मिलते रहेंगे,जिन्हें वे जब चाहे देख पढ़ सकते हैं और डिलीट भी कर सकते हैं।

अब मेरा ताजा फेसबुक ग्रुप Ambedkar Action Alert   है, जहां आपको अपडेट मिलेंगे। जो लोग ऐसी सूचनाओं और सरोकारों से मतलब नहीं रखते ,उन्हें अपडेट देते रहने का मतलब है और न अनर्थक कटुता बढ़ाने की जरुरत है।आप चाहे तो आपका इस ग्रुप में स्वागत है।


आप सभी दस्तावेजों और चित्रों को मुकम्मल तरीके से देख सकें,इसके लिए जरुरी है कि आप मेरे इस ब्लाग को फलो करें। http://ambedkaractions.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors