Friday, August 9, 2013

बच्चे के लिंग परीक्षण पर शाहरूख के खिलाफ मामला दायर

बच्चे के लिंग परीक्षण पर शाहरूख के खिलाफ मामला दायर

Friday, 09 August 2013 14:35

मुम्बई। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि कानून के तहत लिंग परीक्षण निषेध है। सिने अभिनेता शाहरूख खान, उनकी पत्नी गौरी और अन्य के खिलाफ यहां एक स्थानीय अदालत में किराये की कोख से जन्म लेने वाले बच्चे का लिंग परीक्षण कराने के संदर्भ में लिंग परीक्षण निरोधक अधिनियम के तहत मामला दायर किया गया है।
वकील वर्षा देशपांड की ओर से कल यह शिकायत दायर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि बच्चे की लिंग परीक्षण जन्म से पहले कराया गया इसलिए कानून की धाराओं का उल्लंघन किया गया। 

47 वर्षीय अभिनेता के तीसरे बच्चे का जन्म किराये की कोख के माध्यम से एक निजी अस्पताल में हुआ। वकील ने कहा कि उन्होंने मीडिया में ऐसी खबर आने के बाद इससे पहले शिकायत वृहन मुम्बई नगर निमग के स्वास्थ्य विभाग के समक्ष दर्ज करायी थी।

इसके बाद निकाय के अधिकारी 17 जून को तथ्यों के बारे में जानकारी देने के लिए अभिनेता के घर गए थे। हालांकि दल को वापस लौटा दिया गया और अभिनेता ने इस अरोपों को खारिज कर दिया कि कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। 
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट उदय पाडवाड ने मामले की सुनवाई की तारीख 12 सितंबर को निर्धारित कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors