Monday, July 27, 2015

हो जाएगी फांसी :-तय हो गया कि यकूब मेमन को फांसी होगी ।

हो जाएगी फांसी :-तय हो गया कि यकूब मेमन को फांसी होगी ।

देश की उच्चतम न्यायालय ने उसकी क्युरेटिव पेटीशन खारिज कर दी । मुझे इस पर कोइ टिप्पणी नही करनी है ! दोष सिद्ध होजाने पर दंड मिलना ही चाहिये,
किन्तु मेरा प्रश्न है , हमारे देश की पूरी व्यवस्था से कि क्या उनका दोष भी सिद्ध होसकेगा ? उनको भी कोइ फ़ांसी दे सकेगा ?

जिन्हों ने हमरी मूलनिवासी बहनों का सामूहिक बलात्कार करने के पश्चात उनको जीवित जला दिया !
जिन्हों ने हमारे मूलनिवासीयों को ट्रेक्टर चढा कर मार डाला !
जिन्हों ने ८४ के द्ंगों में हमारे सिख भाइयों को तलवार की नोक पर रख लिया !
जिन्होंने गुजरात में मुस्लिम मूलनिवासी बहनों का पेट फ़ाडकर वच्चे निकाल लिये और जला दिया !

जिन्होंने गुजरात में मुस्लिम मूलनिवासी बहनों के गुप्तांग से तलवार डालकर मुंह से निकाल
लिया !

जिन्हों ने एक साथ ६७ आदिवासियों को जिन्मे बालक भी थे को भून डाला !
जिन्होंने मज़दूरी मांगने पर एक मूल निवासी को चारा काटने की मशीन में ज़िन्दा डाल दिया !
प्रश्न अनंत हैं कोइ कहां तक कहे !
और जिन पर गुजरी है ये प्रश्न उनके सीने में अग्नि के उलाव जैसा सदैव रहेगा !

यदि व्यवस्था और न्याय तंत्र में सब की उचित भागीदारी होती तो न्याय की वर्तमान परिभाषा कुछ अलग होती और वही दोषमुक्त होता !

https://www.facebook.com/DalitAdivasiDunia/photos/a.401913679870460.92141.401904533204708/940552786006544/?type=1&theater


-- 
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors