Monday, July 27, 2015

#GurdaspurAttack :खटाई में भारत-पाक क्रिकेट मैच,रद्द होगी सीरीज!

#GurdaspurAttack :खटाई में भारत-पाक क्रिकेट मैच,रद्द होगी सीरीज!


नई दिल्लीः पंजाब में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी है कि भारतीय सुरक्षा से समझौता करके कोई क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जा सकती। बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अगर देश की सुरक्षा और शांति पर कोई असर पड़ता है तो हम कोई खेल साथ नहीं खेल सकते।

हमने कभी पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए मना नहीं किया है। लेकिन जब तक पाकिस्तान ऐसी हरकत करेगा सीरीज नहीं होगी। ये मेरी व्यक्तिगत राय है। लेकिन अगर बोर्ड में इस विषय पर चर्चा होगी तो मैं अपनी राय रखूंगा।  

अनुराग ठाकुर ने पीसीबी को साफ निर्देश दिए है कि वह फिलहाल टीम इंडिया का पाकिस्तान में दौरा करने के मूड में कतई नहीं है। आपको बता दें‌ कि 26 नवम्बर मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बीसीसीआई को पाक में किसी भी तरह का क्रिकेट दौरा करने से परहेज करने के आदेश दिए थे।

अनुराग ने भारत सरकार का हवाला देते हुए पाक क्रिकेट बोर्ड की उन सभी अटकलों को विराम लगा दिया है जिसमें पीसीबी की ओर से भारतीय टीम के पाक में दौरे की संभावनाओं की बात की गई थी।

बता दें कि आईसीसी-यूएई में भारत-पाक सीरीज आयोजित कर रहा है, लेकिन हमले के बाद अब इसकी संभावना पर असर पड़ सकता है। बीसीसीआई साफ कर चुकी है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर साफ है, लेकिन उसके लिए शांतिपूर्ण वातावरण सबसे जरूरी है। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच 2007 में खेला गया था।

गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर में आज आतंकी हमला हुआ। इस हमले के दौरान पंजाब पुलिस और आतंकियों के बीच तकरीबन 12 घंटे मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में एसपी बलजीत सिंह शहीद हो गए। इस आतंकी हमले में 3 आतंकी सहित कुल 9 लोगों की मौत हुई है।


Read More.....

याकूब मेमन: फांसी के खिलाफ बोल कर पलटे सलमान, मांगी माफी!
अनिल अंबानी की कंपनी पर किसानों से धोखाधड़ी की FIR दर्ज!
खूंखार आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ जॉर्डन सुन्दरी लारा का ऐलान-ए-जंग
त्यौहारों का लाभ न ले BJP, इसलिए एक चरण में चुनाव चाहता है नीतीश-लालू
14 साल में 61,000 करोड़पतियों ने छोड़ा भारत

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors