Friday, August 16, 2013

आईबीएन7 के मुंबई ब्यूरो व इंटरटेनमेंट से कई दर्जन निकाले गए

आईबीएन7 के मुंबई ब्यूरो व इंटरटेनमेंट से कई दर्जन निकाले गए

Category: [LINK=/print.html]प्रिंट-टीवी...[/LINK] Created on Friday, 16 August 2013 17:00 Written by B4M
अभी अभी मिली एक सूचना के मुताबिक आईबीएन7 के मुंबई ब्यूरो से करीब 24 लोगों को निकाला गया है... इंटरटेनमेंट ब्यूरो से भी लोगों को निकाला गया है... यह सूचना भड़ास के पास एक मेल के जरिए पहुंची है. इधर, नोएडा के आईबीएन7 आफिस के बाहर चाय की दुकान पर सैकड़ों पत्रकार जमा हैं. कई लोग नम आंखों के साथ अपने घर चले गए. पर कई लोग यहीं जमा हैं. इनके भीतर काफी आक्रोश है.

आज आईबीएन7 नोएडा में बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी की गई है. पूरे ग्रुप से बताया जाता है कि 320 लोग निकाले गए हैं. आज आईबीएन7 पर डंके की चोट पर आशुतोष इस मुद्दे पर कतई नहीं बात करते नजर आएंगे. वे देश दुनिया के दूसरे मुद्दों पर डंका पीटते और डकार लेते तो नजर आएंगे पर अपने साथियों के दुख-दर्द के मुद्दे पर भूल से भी एक वाक्य नहीं बोलेंगे.

राजदीप सरदेसाई जो बहुत बड़े डेमोक्रेटिक और बहुत बड़े पत्रकार माने जाते हैं, आज भी मजे में खाना खाएंगे और चैनल पर बड़े बड़ों से गपियाते नजर आएंगे. पर उनके साथ लंबे समय से काम कर रहे सैकड़ों लोग अचानक सड़क पर ला दिए गए, इस मुद्दे पर वह कोई बयान नहीं जारी करेंगे, कोई वक्तव्य नहीं देंगे, कोई खबर नहीं चलाएंगे.

[B]इस छंटनी के पीछे की रामकहानी अगर आपको पता हो तो भड़ास तक   के जरिए पहुंचाइए, मेल भेजने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा.[/B]

[B]संबंधित खबरें...[/B]

[LARGE] [LINK=http://www.bhadas4media.com/print/13780-2013-08-16-11-22-00.html]बारह वीडियो एडिटर्स, बाइस कैमरामैन, पूरा ग्राफिक, एडिटोरियल से बाइस... सैकड़ों हुए बेरोजगार[/LINK][/LARGE]

[LARGE] [LINK=http://www.bhadas4media.com/print/13778-18-320.html]रिलायंस के दबाव में टीवी18 के कई चैनलों से 320 लोगों की छंटनी[/LINK][/LARGE]

[LARGE] [LINK=http://www.bhadas4media.com/print/13769-7-30.html]सीएनएन-आईबीएन और आईबीएन7 न्यूज चैनलों में कल से शुरू होगी 30 प्रतिशत छंटनी[/LINK][/LARGE]

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors