Friday, August 16, 2013

लखनऊ प्रेस क्लब, चाइना बाजार, मुर्गा गली, महफिल और पत्रकारों की पिटाई

[LARGE][LINK=/article-comment/13772-2013-08-16-07-54-26.html]लखनऊ प्रेस क्लब, चाइना बाजार, मुर्गा गली, महफिल और पत्रकारों की पिटाई[/LINK] [/LARGE]

[*] [LINK=/article-comment/13772-2013-08-16-07-54-26.html?tmpl=component&print=1&layout=default&page=][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/printButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
[*] [LINK=/component/mailto/?tmpl=component&template=gk_twn2&link=be89f014dd1c0bdbbe93c3f705619b282926e353][IMG]/templates/gk_twn2/images/system/emailButton.png[/IMG][/LINK] [/*]
Details Category: [LINK=/article-comment.html]सुख-दुख...[/LINK] Created on Friday, 16 August 2013 13:24 Written by B4M
लखनऊ में मुर्गा गली के नाम से मशहूर हो चुके उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब के आस पास चाइना बाजार गेट इलाके में अराजकता चरम सीमा पर है। इस अराजकता का ताजा शिकार बने हैं वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व सचिव सुरेश बहादुर सिंह। परसों रात कुछ अराजक तत्वों ने सुरेश बहादुर सिंह को प्रेस क्लब के गेट के बाहर बुरी तरह से मारा पीटा। हमले में सुरेश बहादुर को गंभीर चोटे आयी हैं। उनके सिर पर कई टांके लगे हैं।  शराबियों के जमघट के चलते यहां आए दिन हिंसक वारदाते हो रही हैं। प्रेस क्लब में आने वाले कई वरिष्ठ पत्रकार भी इन घटनाओं की चपेट में आ चुके हैं।

बुधवार की रात प्रेस क्लब के गेट के बाहर नान वेज का होटल चलाने वाले उत्तम सोनकर के होटल पर कुछ छात्रों ने नान वेज के पैसे को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर उत्तम सोनकर को जिप्सी में बैठा लिया। ठीक उसी समय रात 10.30 बजे सुरेश बहादुर प्रेस क्लब के गेट से बाहर निकल रहे थे। उनके साथ सोनभद्र के पत्रकार सुल्तान शहरयार खान भी थे। सुरेश बहादुर ने पुलिस से उत्तम को थाने ले जाने को लेकर कड़ा एतराज जताया और दोनो पक्षों पर समान कारवाई की मांग की। सुरेश बहादुर के एतराज के बाद भी पुलिस उत्तम सोनकर को लेकर चली गयी और इसके बाद वहां मौजूद छात्रों व मुफ्तखोरों के गुट ने सुरेश बहादुर पर हमला बोल दिया। हमले में सुरेश बाहदुर को सर पर चोटे आयीं और गिर जाने के बाद उन पर लातों, जूतों से प्रहार किया गया।

हैरतंगेज बाद यह है कि उपर प्रेस क्लब की महफिल में मौजूद पत्रकार पीटीआई के राकेश पांडे, यूएनआई के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र दुबे, ठेकेदार संजीव रतन, पत्रकार घनश्याम दुबे, राज बहादुर आदि सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर सुरेश बहादुर सिंह को बचाने नही पहुंचे। कुछ पत्रकार तो लैट्रिन मे घुस गए। बाद में राकेश पांडे, सुरेंद्र दुबे, संजीव रतन, सुल्तान शहरयार आदि प्रेस क्लब के चपरासियों के साथ बलरामपुर अस्पताल सुरेश बहादुर को लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज हुआ। इस मामले में सुरेश बहादुर की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी होटल पर मारपीट में हस्तक्षेप करने पर पीटीआई के वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक बाजपेई की भी पुलिस ने पिटाई कर दी थी। बाद मे आरोपी पुलिस वालों को लाइनहाजिर करने व माफी मांगने पर मामला शांत हुआ था।

[B]मूल खबर...[/B]

[LARGE] [LINK=http://www.bhadas4media.com/article-comment/13767-2013-08-15-13-55-54.html]आजादी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह बुरी तरह पिटे[/LINK][/LARGE]

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Census 2010

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors